नोखा एक्सप्रेस न्यूज़,नोखा। शासन श्री साध्वी शशीरेखा जी को की प्रेरणा से जोरावरपुरा कन्यामंडल का गठन हुआ जिससे पन्द्रह कन्याओं की उपस्थिति रही। साध्वी श्री जी ने फरमाया की यह कन्यामंडल कालूगणी का ही प्रताप है। कालूगणी ने जब आचार्यश्री तुलसी का युवाचार्ये बनाया तब साध्वी शिक्षा, व चित समाधि ध्यान देने के लिए कहा। गुरु का वचन निभाने वाले उनके शिष्य ही होते हैं। आचार्य श्री तुलसी ने अपने गुरु क्चनो का साकार करते हुए महिलाओ की घुघट प्रथा को हटाते हुए कहा की युग बदल रहा है। उनका सपना था की महिलाओ को भी जगाना है। आगे विकास के पथ पर बढना है। साध्वी श्री जी ने सभी कन्यामंडल को मंगल पाठ सुनाकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। साध्वी श्री शीतल यशा जी ने बताया की जिस व्यक्ति मे सभ्यता, संस्कृति और सहिष्णुता हो वो अपने जीवन में बहुत आगे जा सकता है। हमारी जैन संस्कृति यदि कायम रहे तो एक कन्या एक अच्छी महिला बन सकती है। जिस प्रकार नदी एक छोटे से स्त्रोत से शुरु होकर बहुत बड़ी बन जाती है।उसी प्रकार व्यक्ति में अगर संयम साधाना हो तो वह भी अपने जीवन मे आगे बढ़ सकता है। महिला मंडल मंत्री मोनिका बुच्चा ने कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से करते हुए कहा की हम जोरवरपुरा वासी परम सौभाग्यशाली है की परमपूज्य गुरुदेव की कृपा से हमे यह चार्तुमास मिला । और साध्वीश्रीजी की अथक प्रेरणा से आज जोरावरपुरा मे कन्यामंडल का गठन हुआ। कन्यामंडल द्वारा गीतिका प्रस्तुत की गई। सभी भाई बहनों ने साध्वी श्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!