नोखा एक्सप्रेस न्यूज़,नोखा। श्री राम मन्दिर निर्माण हेतु धन समर्पित करने के प्रति राम भक्तों में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है।गुमानाराम लखारा परिवार के राम भक्त सदस्य मोहनलाल लखारा ने कहा कि यह हम सब का सौभाग्य है कि हम अपनी आंखों से भगवान श्री राम का मंदिर बना हुआ देखेंगे जिसके लिए हमारे पूर्वज संघर्ष करते हुए शहीद हुए।ये विचार उन्होंने गुमानाराम लखारा परिवार द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह शिवनारायण झंवर को 1,51,000 रूपये की राशि मन्दिर निर्माण हेतु समर्पित करते हुए व्यक्त किए।इस अवसर पर भंवरलाल, रामरख, श्रवणकुमार, सुरेन्द्रकुमार गोपीकिशन आदि उपस्थित थे। विशेष राशि संग्रहकर्ता राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि समर्पण निधि संकलन टोलियों का परिवारजनों द्वारा तिलक लगाकर व मुंह मीठा करवाते हुए स्वागत कर रहे हैं तथा सामर्थ्य अनुसार राशि समर्पित कर रहे हैं।जोरावरपुरा के संजय अग्रवाल ने 1,11,111रू. ,गणेशप्रसाद महेन्द्रकुमार तिवाड़ी ने 1,01,000 रू.,हजारीमल खत्री परिवार द्वारा 1,00,000 रू., भंवरलाल राठी ने 51,000 रू. ,श्यामसुंदर पंचारिया ने 31,000 रू.की राशि समर्पित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।
रामूराम सियाग ,नथमल छींपा, जुगलकिशोर तिवाड़ी, महेन्द्रसिंह फगेड़िया, फूसाराम सोनी, डॉ.रिङमलसिंह रोङा, छैलूदान बीकासर, बद्रीनारायण कुमावत, प्रयागचन्द नाई आदि के नेतृत्व में संग्रहकर्त्ता टोलियां घर-घर सम्पर्क कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!