नोखा एक्सप्रेस न्यूज़,नोखा। उपखण्ड अधिकारी रमेश देव ने बुधवार को पीएचईडी कार्यालय नोखा स्थित आधार नामांकन केन्द्र एवं ई-मित्र का औचक निरीक्षण किया गया।  जिसमें ईमित्र धारक भजनलाल बिश्नोई द्वारा ई-मित्र सेवा नियमानुसार केन्द्र पर रेट लिस्ट को-ब्रांडेड बैनर नहीं पाया गया अथवा ई-मित्र का कोई भी कार्य करना नहीं पाया गया। मौके पर ई-मित्र धारक द्वारा आधार केन्द्र भी संचालित किया जा रहा है जिसकी निर्धारित प्रारूप में बैनर रेट लिस्ट नहीं पाई गयी। आधार संचालक भजनलाल बिश्नोई द्वारा किये गये नामांकन व अपडेट का टेलीफोन द्वारा भौतिक सत्यापन करने पर पाया गया कि संचालक द्वारा डेमोग्राफिक अपडेट हेतु 100रूपये राशि वसूली गई तथा मौके पर फर्जी एक अन्य आधार मशीन का संचालन करना भी पाया गया। आधार संचालक द्वारा इनका कोई भी संतोषजनक स्पष्टिकरण नहीं दिया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए उपखण्ड अधिकारी ने ई-मित्र व आधार केन्द्र पर वित्तीय अनियमितता एवं ई-मित्र सेवा नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर कियोस्क धारक भजनलाल बिश्नोई को 15 दिवस के लिये निलंबित एवं  एक हजार रुपए शास्ति जुर्माना लगाया तथा ई-मित्र धारक को पाबंद किया कि तीन दिवस में अपने ई-मित्र व आधार केन्द्र पर नियमानुसार निर्धारित प्रारूप में रेट लिस्ट / बैनर लगाना सुनिश्चत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!