[ad id=”119″]

नोखा एक्सप्रेस न्यूज़,बीकानेर।  अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा युवक संघ के जिलाध्यक्ष प्रहलाद जोशी ने बताया कि टी.एस.पी एरिया में रीट 2018 में आनारक्षित सीटों को लेकर दिनांक 24.9.2020 से लेकर आज तक लगातार डूंगरपुर में जो हिसात्मक घटना हो रही है वह न केवल बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के रचित संविधान को शर्मसार करती है बल्कि सम्पूर्ण मानव जाति के लिए एक शर्मसार करने वाली हैं जिसका अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ बब्राह्मण महासभा युवक संघ बीकानेर कड़े शब्दों से निंदा करता है अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छःन्याति ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष मोहनलाल जाजडा़ ने बताया कि इस तरह की घटना कारित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ यदि ठोस कार्यवाही नहीं कि गई तो आम जनता का विश्वास बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान महर्षि गौतम के न्याय शास्त्र और मनु की मनु स्मृति पर से विश्वास उठ जायेगा लक्ष्मण उपाध्याय ने बताया कि उक्त पदों के लिए अनारक्षित सीटों की कट ऑफ 60 प्रतिशत रखी गई थी और नियमानुसार स्थानीय अभ्यर्थियों को 60 प्रतिशत नहीं आने पर 1167 सीटे रिक्त रही थी रिक्त सीटों पर अनारक्षित वर्गों का अधिकार है पवन पंचारिया ने बताया कि उक्त 1167 सीटों के कटऑफ सीमा को 60 प्रतिशत से घटाकर अनारक्षित वर्गों के लिए खुला रखा जाना ही न्याय संगत बात है हरिकिशन उपाध्याय ने बताया कि हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप हमारे संगठन की इस भावनाओं को संविधान की मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए पूर्ण करवाकर एक अनूठी पहल समाज के सभी वर्गों के समक्ष रखेंगे जिससे लिए समाज सदैव आभारी रहेगा।[ad id=”119″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!