नोखा एक्सप्रेस न्यूज़, नोखा। नोखा थानाधिकारी अरविंदसिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार को मोटरसाईकिल चोर पकड़ने में सफलता प्राप्त की। सीआई अरविंदसिंह शेखावत ने बताया कि मोटरसाईकिल चोरी के मामले में एक शातिर चोर सिंजगुरु गांव निवासी मनफूल को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से बाईक चोरी के मामलों के बारे में पुछताछ कर रही है। ज्ञात रहे चोर ने कस्बे के बागड़ी अस्पताल से बाईक चुराई थी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका रविवार को नोखा के वार्ड नम्बर तीन निवासी महावीरसिंह राजपूत ने सिंजगुरु निवासी मनफूल के खिलाफ बाईक चोरी करके ले जाने का मुकदमा दर्ज करवाया था। नोखा पुलिस ने सोमवार को कार्यवाही कर उसको गिरफ्तार किया।[ad id=”119″]